भाजपा विधायक के दबाव में नहीं हो रही कंट्री इन के मालिक पर कार्रवाई

भाजपा विधायक के दबाव में नहीं हो रही कंट्री इन के मालिक पर कार्रवाई
लाल घेरे वाली भूमि कब्रिस्तान की है, जिस पर होटल कंट्री इन के मालिक ने कब्जा कर लिया है।

बदायूं में कब्रिस्तान की जमीन कब्जा कर बनाये गये होटल कंट्री इन की दूसरी टीम द्वारा आज पुनः पैमाइश की गई, लेकिन नापते समय शिकायतकर्ताओं को नहीं बुलाया गया, जिससे आशंका है कि प्रशासन भू-माफिया से मिल गया है। आरोप यह भी है कि होटल में भू-माफिया ने एक भाजपा विधायक को कमरा आरक्षित कर दिया है, जिससे भाजपा विधायक के दबाव में कार्रवाई नहीं हो रही है, वहीं शिकायतकर्ताओं का कहना है कि कब्रिस्तान की जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए वे किसी भी स्तर तक जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि होटल कंट्री इन आरिफपुर नबादा के रकवे में कब्रिस्तान की जमीन कब्जा कर बनाया गया है। होटल स्वामी का ही होटल के पीछे जिम, स्पा वगैरह भी है, उस ओर जाने वाला पूरा रास्ता कब्रिस्तान की जमीन पर है। प्रशासन रास्ते को कब्जा मुक्त करा दे, तो जिम व स्पा की ओर जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो जायेगा, इसीलिए भू-माफिया किसी भी हद तक जाने को तैयार है। प्रदेश सरकार सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने को बेहद गंभीर है। सरकार ने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाया है, लेकिन एक भाजपा विधायक ही कब्रिस्तान की भूमि कब्जा कराने में होटल कंट्री इन के मालिक की मदद करते नजर आ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि एक भाजपा विधायक जब भी जिले में आते हैं, तब वे होटल कंट्री इन में ही ठहरते हैं। भू-माफिया होटल स्वामी ने भाजपा विधायक के लिए एक लग्जरी रूम आरक्षित कर रखा है, इसी स्वार्थ में भाजपा विधायक भू-माफिया की सिफारिश कर रहे हैं। विधायक के दबाव में ही जाँच में दोष सिद्ध होने के बावजूद दूसरी कमेटी गठित की गई।

शिकायतकर्ता सपा नेता स्वाले चौधरी और अन्य तमाम लोगों का कहना है कि आज पैमाइश करते समय उन्हें नहीं बुलाया गया, जिससे आशंका है कि दूसरी टीम भू-माफिया के पक्ष में ही रिपोर्ट देगी। स्वाले चौधरी ने बताया कि उन्होंने एसडीएम को अपनी आशंका से अवगत करा दिया है, इसके बावजूद दबाव में भू-माफिया को बचाया गया, तो वे मंडलायुक्त और मुख्यमंत्री से लेकर न्यायालय तक की शरण में जायेंगे और कब्रिस्तान की भूमि हर हालत में मुक्त करा कर ही मानेंगे। यह भी बता दें कि बदायूं में सोत नदी कब्जाने वाले, शहर से सटे गाँव नगला शर्की के तालाब और ग्राम समाज की भूमि कब्जाने वाले, दातागंज तिराहे पर प्राचीन तालाब चंदोखर के हत्यारे, कबूलपुरा का कब्रिस्तान कब्जाने वाले और नगर पालिका व वक्फ की अरबों की जमीन हथियाने वाले भी निश्चिंत घूम रहे हैं। प्रशासन ने किसी के विरुद्ध जांच तक शुरू नहीं की है, जिससे एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाने वाली भाजपा सरकार की छवि खराब हो रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: कब्रिस्तान की जमीन कब्जा कर बना होटल कंट्री इन, टास्क फोर्स निष्क्रिय

पढ़ें: होटल कंट्री इन में निकली कब्रिस्तान की जमीन, तहसीलदार ने रिपोर्ट दबाई

पढ़ें: कंट्री इन को बचाने को तहसीलदार ने रिपोर्ट निरस्त कर बनाई दूसरी टीम

Leave a Reply