भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित बदायूं के भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है। शनिवार शाम अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें बरेली के लिए रेफर कर दिया, जहाँ उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
बताते हैं कि डॉक्टर द्वारा आराम की सलाह देने के बावजूद कुलदीप वार्ष्णेय लगातार सभाओं में न सिर्फ भाग लेते रहे, बल्कि भाषण भी देते रहे, जिससे उनका स्वास्थ्य और बिगड़ गया। कुलदीप एक वर्ष से हृदय के संक्रमण से जूझ रहे हैं। कुलदीप को बरेली स्थित मेडिसिटी अस्पताल के आईसीयू में रखा गया हैं, जहाँ उनकी हालत कल शाम से स्थिर बनी हुई है। कुलदीप के अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने की सूचना पर तमाम बड़े नेता उन्हें देखने अस्पताल पहुंच गये। तमाम लोग कुलदीप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
यहाँ यह भी बता दें कि भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रहे कुलदीप वार्ष्णेय ने जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया की जीभ काटने वाले को पांच लाख रूपये देने का ऐलान किया था, जिस पर देश भर में खूब बवाल हुआ, तो कुलदीप को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक