बदायूं जिले की दातागंज विधान सभा क्षेत्र का एक पूर्व विधायक धोखाधड़ी के मामले में फंसता दिखाई दे रहा है। हालाँकि पूर्व विधायक का नाम एफआईआर में नहीं है पर, विवेचना में पूर्व विधायक की संलिप्तता दिखाई देने लगी है। पुलिस की विवेचना दबाव के बिना सही चलती रही तो, आने वाले समय में पूर्व विधायक पर भी शिकंजा कसता हुआ दिखाई देगा।
पढ़ें: सपा के लिए बूस्टर का काम कर सकते हैं डॉ. शैलेश पाठक, बेरुखी पड़ सकती है भारी
हरियाणा के फरीदाबाद में प्रवीन चौधरी द्वारा 19 मई 2021 को धारा- 406 और 420 आईपीसी के अंतर्गत एक एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसमें राघव अग्रवाल, दलवीर वाजवा और सुधीर अग्रवाल को नामजद किया गया है। आरोप है कि उक्त लोगों ने आगरा में माइन होने की बात कही, जिसमें साझीदार बनने का ऑफर दिया। पीड़ित ने कागजातों को देखने और समझने के बाद ऑफर स्वीकार कर लिया। पीड़ित ने चैक और आरटीजीएस के माध्यम से छयालीस लाख रूपये दे दिए। रूपये लेने के बाद आरोपी पार्टनरशिप डील करने में आना-कानी करने लगे, बचने लगे तो, पीड़ित को शक हुआ।
पढ़ें: एक नौकरशाह भी लड़ना चाहता है चुनाव, प्रदेश स्तर पर कर रहा है जमकर चापलूसी
पीड़ित आगरा पहुंचा और दिए गये पते पर जाकर माइन को देखा तो, वह स्तब्ध रह गया। माइन लंबे समय से बंद पड़ी थी। पीड़ित माइनिंग अफसर से मिला तो, उसे जानकारी हुई कि संबंधित माइन पर 80 लाख रुपया बकाया है। पीड़ित ने आरोपियों को बताया तो, आरोपियों ने कहा कि वे चार महीने के अंदर रूपये वापस कर देंगे लेकिन, आरोपियों ने रूपये वापस नहीं किये और अब बात तक करने को तैयार नहीं हैं।
पढ़ें: बदायूं जिले में भाजपा के चार प्रत्याशी रह सकते हैं बरकरार, दो प्रत्याशी बदलने की संभावना
उक्त प्रकरण में सूत्रों का कहना है कि धोखाधड़ी से हड़पे गये रूपयों में से एक बड़ी रकम कस्बा अलापुर स्थित एक बैंक के एकाउंट में भी आई है। बैंक एकाउंट एक पूर्व विधायक के घर पर बर्तन धोने वाली महिला बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि बैंक में जाकर पुलिस ने संबंधित एकाउंट की जांच भी की है। सूत्रों का कहना है कि विवेचना में प्रकरण के तार एक पूर्व विधायक से जुड़ते जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पुलिस दबाव के बिना सही दिशा में जांच करती रही तो, एक पूर्व विधायक पुलिस के शिकंजे में होगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)