ग्रेटर नोयडा से जमात-उल-मुजाहिदीन के खुंखार आतंकी गिरफ्तार किये गये हैं। माना जा रहा है कि आतंकी 15 अगस्त पर बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। आतंकी पहले से ही एक मुकदमे में वांछित बताये जा रहे हैं। आतंकी पकड़े जाने से आम नागरिक स्तब्ध नजर आ रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर स्थित यामाहा तिराहे से मंगलवार सुबह दो बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार किए गये हैं। यूपी एटीएस और पश्चिम बंगाल की एसटीएफ मिल कर कई दिनों से आतंकियों के संबंध में साक्ष्य जुटा रहे थे। सूत्रों का कहना है कि आतंकी एटीएस और एसटीएफ की निगरानी से पूरी तरह अनिभिज्ञ थे और अपने मिशन में जुटे हुए थे, यह 15 अगस्त पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जुटे थे।
एटीएस और एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी मुशर्रफ हुसैन और रूबेल बांग्लादेश के हैं और जमात-उल-मुजाहिदीन के सदस्य बताये जा रहे हैं। ऑपरेशन में उत्तर प्रदेश एटीएस और पश्चिम बंगाल के एसटीएफ के साथ सूरजपुर की पुलिस की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। पकड़े गये आतंकवादी कलकत्ता में दर्ज एक मुकदमे में वांछित बताये जा रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)