ग्रेटर नोयडा में गिरी इमारतों के प्रकरण में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्रेटर नोयडा के पीएम बीपी सिंह और एपीएम अब्बास जैदी को निलंबित कर दिया गया है एवं ओएसडी विभा चहल को हटा दिया गया है। मेरठ के मंडलायुक्त को घटना की जाँच सौंपी गई है। आरोपी अफसरों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज होगा। मृतक आश्रितों को दो-दो लाख मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी क्षेत्र में स्थित मंगलवार रात करीब 9 बजे 6 और 7 मंजिला निर्माणाधीन दो इमारतें ढह गई थीं, जिसमें बहुत सारे लोगों के दबने की संभावना जताई जा रही थी। हृदय विदारक घटना से समूचा एनसीआर और लखनऊ तक हिल गया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है कि अब तक सात शव सामने आ गये हैं।
गौतमबुद्ध नगर जिले की कोतवाली बिसरख में घटना के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 386/18 धारा 304, 288, 338, 427 आईपीसी 7 सीएलए एक्ट बनाम बिल्डर्स सहित चार के विरुद्ध दर्ज कर लिया गया है। जमीन मालिक गंगा शरण द्विवेदी, ब्रोकर दिनेश और एक संजय नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: मलबे से तीन शव निकाले, नामजद मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार