ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी क्षेत्र में स्थित मंगलवार रात करीब 9 बजे 6 और 7 मंजिला निर्माणाधीन दो इमारतें ढह गईं। मलबे में 35-40 लोग दबे बताये जा रहे हैं। कईयों को निकाल भी लिया गया है। प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है लेकिन, संकरी गली और रात होने के कारण समस्या आ रही है।
घटना की जानकारी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तक पहुंच गई है, उन्होंने डीजीपी ओपी सिंह से बात की है और एनडीआरएफ की टीम, जिला प्रशासन, फायर बिग्रेड व पुलिस को जुटा दिया गया है। मृतकों की संख्या के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, मौके पर मौजूद लोग फंसे हुए लोगों के बचने की दुआ करते नजर आ रहे हैं। बताते हैं कि बिल्डिंग नियमों का उल्लंघन कर बनाई जा रही थी।
बताया जा रहा है कि शाहबेरी की जमीन का अधिग्रहण ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने किया गया था, जिसके विरुद्ध ग्रामीण कोर्ट पहुंच गए थे, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने शाहबेरी की जमीन का अधिग्रहण निरस्त कर दिया था। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा क्षेत्र में निर्माण कार्य पर रोक लगाई हुई है, इसके बावजूद माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)