बदायूं शहर में मंगलवार को भव्य राम बारात का आयोजन किया गया। बारात में शामिल झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया, इस दौरान पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
शहर में बैंड-बाजों की धुन पर निकाली गई राम बारात में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। राम बारात में शामिल आकर्षण झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। लोगों ने जमकर नृत्य किया, जिस पर दर्शक वाह-वाह कर उठे। बारात में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी प्रतिभा दिखाई। स्वयं बैंड-बाजा बजाते हुए बच्चे मनमोहक लग रहे थे। एनससीसी के कैडेट्स और स्काउड गाइड्स भी बढ़-चढ़ कर भाग लेते दिखे। पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग चल रही टोलियों ने भजन गाकर संपूर्ण वातावरण भक्तिमय कर दिया।
राम बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया, बारात पर फूलों की बरसात की गई। लोगों ने चाय, शर्बत, पकौड़े, फल, मेवा और मिष्ठान वितरण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। लाबेला चौराहे पर अभिषेक उपाध्याय, युवा नेता सोहित उपाध्याय, संजीव आहूजा, मनोहर लाल अनेजा, अंचल रस्तोगी और तनुज उपाध्याय सहित तमाम युवाओं ने बारात का जमकर स्वागत किया, जो देर शाम तक जारी रहा। बारात की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे, इस बार पुलिस ने आवागमन की व्यवस्था बेहतर रखी। बारात के चलते आवागमन बाधित नहीं हुआ, जिससे लोग बारात आनंद ले सके।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)