उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़े स्तर पर अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों को इधर-उधर किया है। पुलिस विभाग के 26 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। मुशायरा करा कर भाजपा सरकार की ही आलोचना कराने वाले बदायूं के एसपी सिटी को भी हटा दिया गया है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सुरक्षा का दायित्व निभा रहे आरएस गौतम को यूपी- 100 में तैनात किया गया है, वहीं सीतापुर स्थित 27वीं वाहिनी पीएसी में उप-सेनानायक के रूप में तैनात मनोज कुमार पांडेय अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा का दायित्व संभालेंगे। लखनऊ स्थित सीबीसीआईडी मुख्यालय में तैनात मनोज कुमार अवस्थी को इलाहाबाद का अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) बनाया गया है।
केंद्र से आये रामबदन सिंह को इटावा का अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बनाया गया है और यहाँ तैनात जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को बदायूं का एएसपी (सिटी) बनाया गया है। बदायूं के एएसपी (सिटी) कमल किशोर को गोरखपुर स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी का उप-सेनानायक बनाया गया है। बता दें कि मुशायरा करा कर भाजपा की आलोचना कराने से कमल किशोर चर्चाओं में आ गये थे। हालाँकि बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बदनाम अफसरों पर कड़ा पहरा बैठा दिया है एवं अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)