बदायूं के सपा जिलाध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री बनवारी सिंह यादव के रिश्तेदार को जेल से निकाल कर घुमाने के प्रकरण में सिपाही बर्खास्त हो चुके हैं, इसके बावजूद सिपाही सुधरने को तैयार नहीं है। अब बसपा के पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर के रिश्तेदार को सिपाही मस्ती कराते नजर आये हैं। सूचना फैलने से हड़कंप मच गया है।
जी हाँ, बदायूं स्थित जिला कारागार में उम्र कैद की सज़ा काट रहे तेजेंद्र सागर को इलाज हेतु 18 अप्रैल को जेल से रवाना किया गया, लेकिन उसे जिला अस्पताल के आई वार्ड में मौखिक रूप से भर्ती करा दिया गया, जहाँ वह मस्ती करता रहा, साथ ही एक सिपाही लखनऊ चला गया, जो मेडिकल कॉलेज से तेजेंद्र सागर के नाम का पर्चा बनवा लाया।
तेजेंद्र सागर के जिला अस्पताल में होने की पोल आज खुल गई, तो जिला अस्पताल के साथ पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। अब सभी मिल कर मामले को दबाने में जुट गये हैं। बता दें कि तेजेंद्र सागर ज्योति शर्मा कांड का मुख्य आरोपी था, जिसका दोष सिद्ध हो चुका है और फिलहाल उम्र कैद की सज़ा काट रहा है।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक