उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक मुनीश गौड़ को गोली मार कर बदमाश फरार हो गये। पूर्व विधायक को गोली मारने की सूचना फैलते ही पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बताते हैं कि अलीगढ़ जिले के बरोली क्षेत्र से विधायक रह चुके मुनीश गौड़ को पूर्व सांसद शीला गौतम के आवास के निकट मोटर साइकिल सवार हमलावरों ने गोली मार दी। बताते हैं कि दो बाइकों पर चार हमलावर थे। पूर्व विधायक को दो गोलियां लगी हैं। गोलियों की आवाज सुनकर उनका बेटा और पड़ोसी मौके पर आ गए, जिन्होंने हमलावरों का पीछा भी किया, लेकिन हमलावर फरार होने में सफल रहे। घायल मुनीश गौड़ को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना की पृष्ठभूमि में जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पूर्व विधायक के गोली लगने की सूचना पर एटा के सांसद राजवीर सिंह, सांसद सतीश गौतम और डीआईजी सहित शहर के तमाम भाजपा नेता अस्पताल पहुंच गये। पूर्व विधायक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)