उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा जनपद मैनपुरी, इटावा, लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज तथा बदायूँ को पूर्ण हरा-भरा करने के लिए टोटल फॉरेस्ट कवर योजना लागू की गई है। इस योजना हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में 25 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जिससे 1584 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण कराया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2014-15 में 18 करोड़ रुपये खर्च करके 714 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण कराया गया था। बता दें कि बदायूं लोकसभा क्षेत्र से धर्मेन्द्र यादव सांसद हैं, उनके कारण ही बदायूं जिले को इस योजना में सम्मलित किया गया है।
उधर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में वन विभाग द्वारा हरित पट्टी विकास योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना हेतु वर्ष 2015-16 में 12.96 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है। इसमें 820 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्य कराये जाने का लक्ष्य है। इस योेजना के अन्तर्गत वर्ष 2013-14 में 10.68 करोड़ रुपये तथा 2014-15 में 12.75 करोड़ रुपये व्यय किया गया था, जिसमें वर्ष 2014-15 में 1250 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्य कराया गया था।