लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश वीमेन पॉवर लाइन 1090 के प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह पर ही एक लड़की को परेशान करने का आरोप लगा है। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद राघवेन्द्र को हटा दिया गया है, लेकिन इस घटना से विभाग और सरकार की बड़ी फजीहत हो रही है।
बताया जाता है कि छेड़छाड़ की शिकार एक लड़की ने 1090 पर शिकायत दर्ज कराई, तो उसका नंबर राघवेन्द्र के पास पहुंच गया। राघवेन्द्र पीड़ित लड़की के वाट्सएप पर चैटिंग करने लगे, जिससे पीड़ित लड़की और परेशान हो गई। बात सार्वजनिक होने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंच गई, तो उन्होंने आईजी नवनीत सिकेरा को फटकार लगाते हुए राघवेन्द्र के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा। आईजी ने राघवेन्द्र को हटा तो दिया है, लेकिन इस घटना से विभाग और सरकार की बड़ी फजीहत हो रही है।