बदायूं में बवालियों का मनोबल तोड़ने और आम जनता को भयमुक्त करने के उददेश्य से एसएसपी सुनील कुमार सक्सेना के निर्देश पर शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्गों पर पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। शहर के नागरिकों के साथ बाहरी जनपदों से आ रहे कांवड़िये फ्लैग मार्च की प्रशंसा करते सुने गये।
एसएसपी के निर्देश पर सीओ (सिटी) और सीओ (लाइन) के नेतृत्व में सदर कोतवाली और सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ तमाम जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च किया। पुलिस लाइन से शुरू हुआ फ्लैग मार्च दातागंज तिराहे होता हुआ नबादा से सदर कोतवाली वाली सड़क पर होते हुए पुलिस लाइन तक आया, इससे बवालियों के चेहरे उतर गये, वहीं शहर के नागरिक और बाहर से आये कांवड़िये खुश नजर आये। लोग यह भी कहते सुने गये कि इसी तरह माह में एक बार फ्लैग मार्च होता रहे, तो छेड़छाड़, चेन स्नेचिंग, रंगदारी और तिराहे-चौराहे पर होने वाली गुंडई से नागरिकों को मुक्ति मिल सकती है।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
तेजतर्रार एसएसपी ने मथ दिया जिला, सदर कोतवाल को छोड़ा
गुंडा टैक्स, सट्टा और लॉटरी बंद होने से जनप्रतिनिधि घबराया