लगता है कि आम आदमी से प्रकृति ही रूठ सी गई है। कभी बाढ़, कभी सूखा, तो कभी तूफान आम आदमी को त्रस्त करता ही रहता है। पिछले महीनों में आये तूफान और बारिश से बर्बाद हुए किसान अभी संभल भी नहीं पाये हैं कि अब जरा सी लापरवाही पर आग तांडव करने लगी है।
जिले में कई जगह आग लगने से दर्जनों परिवार न सिर्फ तबाह हो गये बल्कि, एक मासूम की जान भी चली गई एवं जलने से कई लोग घायल हैं। दुःखद घटनायें बदायूं जिले में हुई हैं। जिले के सहसवान, उसहैत व कादरचौक थाना क्षेत्रों में आग ने आज जमकर कहर बरपाया। कादरचौक थाना क्षेत्र के गाँव गनियाई में रोटी पकाते समय लगी आग में एक मासूम तक जिंदा जल गया एवं अन्य कई लोग जलने से घायल हो गये, जिनका उपचार चल रहा है।
आग से प्रभावित गांवों में मातमी सन्नाटा है। बड़ी धनहानि हुई है, लेकिन प्रशासन त्वरित सहायता उपलब्ध कराने में असफल रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश भी नजर आ रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)