विवादों से रूपये कमाने का आइडिया हर बार सफल नहीं होता। जन-भावनाओं को दरकिनार कर जेएनयू जाने वाली फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने साथ निर्माता-निर्देशक और अन्य तमाम ब्रांड्स को भी नुकसान पहुंचा दिया है। बॉक्स ऑफिस पर छपाक का प्रदर्शन अपेक्षाओं के अनुसार नहीं है। फिल्म छपाक लगातार पिछड़ती जा रही है। छपाक कम बजट की फिल्म होने के कारण घाटे में तो नहीं रहेगी पर, अपेक्षा के अनुसार छपाक कमाई नहीं कर पा रही है।
छपाक अब तक बमुश्किल 18 करोड़ रूपये के करीब जुटा पाई है। जिस तरह संभावनायें जताई जा रही थीं, उसके अनुसार छपाक की कमाई अब तक 50 करोड़ के आस-पास होना चाहिए थी, जबकि फिल्म छपाक को कई राज्यों में सरकार ने टैक्स फ्री भी कर दिया है, इसके पीछे यही माना जा रहा है कि जन-भावनाओं के विपरीत दीपिका पादुकोण जेएनयू में गई थी।
असलियत में पद्मावत का विरोध एक छोटे से क्षेत्रीय जातीय संगठन द्वारा किया गया था, जिसका आम जनता पर कोई प्रभाव नहीं था, इसलिए पद्मावत ने रिकॉर्ड कमाई की थी। दीपिका पादुकोण ने वही सब कर के छपाक को भी सुपर हिट कराने का प्रयास किया, वह दांव इस बार उल्टा पड़ गया। समीक्षक फिल्म को अच्छा बता रहे हैं, इसके बावजूद आम जनता छपाक को देखना पसंद नहीं कर रही है, जबकि वामपंथी विचारधारा के मीडिया संस्थान छपाक की लगातार प्रशंसा भी कर रहे हैं, साथ ही तमाम राजनैतिक दलों द्वारा फिल्म को देखने का आह्वान किया गया है।
फिल्म छपाक अब और ज्यादा पिछड़ सकती है, क्योंकि website tamilrockers ने छपाक को एचडी क्वालिटी में वायरल कर दिया है। फिल्म देश भर में वायरल हो चुकी है, जिसका छपाक की आमदनी पर सीधा दुष्प्रभाव पड़ना स्वभाविक ही है। छपाक कम बजट की फिल्म है। मात्र 35 करोड़ रूपये में बन तैयार हो गई थी, जिससे गिरते-पड़ते फिल्म 35 करोड़ पार कर सकती है, जबकि फिल्म तीन सौ करोड़ के पार जानी चाहिए थी, इस पूरे प्रकरण का निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियो और निर्देशक मेघना गुलजार को बड़ा नुकसान हुआ है।
फिल्म छपाक एक तरह से फ्लॉप ही हो चुकी है लेकिन, दीपिका पादुकोण के लिए बुरे दिन अभी खत्म नहीं हुए हैं। छपाक का बायकॉट करने वाले अब दीपिका पादुकोण के विज्ञापन वाले ब्रांड्स के विरुद्ध भी बायकॉट का आह्वान करने लगे हैं। ट्वीटर पर #दीपिका_हटाओ_LUX_बचाओ का हैश टैग ट्रेंड कर रहा है, जिससे ब्रांड्स के निर्माताओं में भी खलबली मच गई है। दीपिका से संबंधित ब्रांड्स इन दिनों कम से कम विज्ञापन दिखाना पसंद कर रहे हैं। हालात ऐसे ही रहे तो, दीपिका से ब्रांड्स के निर्माता दूरी बनाने में संकोच नहीं करेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)