फर्रुखाबाद जिले में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी चल चल दी है, जिससे समाजवादी पार्टी को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। जिला पंचायत सदस्य और समाजवादी पार्टी की नेत्री मोनिका यादव को सांसद मुकेश राजपूत की उपस्थिति में भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए समर्थन दे दिया, इससे पहले मोनिका यादव ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया।
फर्रुखाबाद जिले की राजनीति में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का लंबे समय से दब-दबा रहा है। नरेंद्र सिंह के बेटे सचिन यादव और बेटी मोनिका यादव भी राजनीति में सक्रिय हैं। पिछले दिनों सचिन यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेंट की थी और बताया जाता है कि जिला पंचायत चुनाव में बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी न बनाने की बात कही थी पर, राजेपुर के निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख डॉ. सुबोध यादव को समाजवादी पार्टी ने अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया, जिसका सचिन यादव लगातार विरोध कर रहे हैं। हालाँकि सचिन यादव को भी संतुष्ट रखने का प्रयास किया गया और उन्हें विधान सभा चुनाव में टिकट देने का आश्वासन देते हुए अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी भी बनाया गया पर, वे डॉ. सुबोध यादव के टिकट को स्वीकार नहीं कर पाये। बताते हैं कि डॉ. सुबोध यादव को राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का आशीर्वाद प्राप्त है।
बात जब बात करने से न बनी तो, सचिन यादव ने एक सप्ताह पहले बहन जिला पंचायत सदस्य मोनिका यादव को अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ाने की घोषणा कर दी। भारतीय जनता पार्टी ने अवसर का लाभ लेने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई। जिला पंचायत सदस्य और समाजवादी पार्टी की नेत्री मोनिका यादव को सांसद मुकेश राजपूत की उपस्थिति में भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए समर्थन दे दिया, इससे पहले मोनिका यादव ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया। माना जा रहा है कि मोनिका यादव के आने से भाजपा बेहद मजबूत हो गई है और उसकी दावेदारी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भी मजबूत हो गई है। यह भी बता दें कि मोनिका यादव मुलायम सिंह यादव के परिवार का हिस्सा रही हैं, वे धर्मेन्द्र यादव की पहली पत्नी हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)