बदायूं पुलिस ने लाबेला गेस्ट हाउस से पकड़े गये नकली नोटों के सौदागरों पर एनएसए भी लगा दी है। बरेली जिले के नकली नोटों के सौदागरों को पुलिस जेल भेज चुकी है। पुलिस की कार्रवाई से जिले भर के लोग स्तब्ध रह गये थे।
उल्लेखनीय है कि 12 सितंबर 2017 को सदर कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी चैकिंग के दौरान लाबेला चौक स्थित लाबेला गेस्ट हाउस के कमरा नंबर- 12 से अमिर अहमद पुत्र शरीफ अहमद निवासी सराय खाँ कस्बा व थाना मीरगंज बरेली, रहीश पुत्र शरीफ अहमद निवासी सराय खाँ कस्बा व थाना मीरगंज बरेली, इरसाद पुत्र शफीक अहमद निवासी सराय खाँ कस्बा व थाना मीरगंज बरेली और नासिर पुत्र लईक अहमद निवासी सराय खाँ कस्बा व थाना मीरगंज बरेली को गिरफ्तार किया था, इनके पास से पुलिस ने 82 हजार रूपये धनराशि के नकली नोट 2000 व 500 के साथ 97720 रूपये असली बरामद किये थे, साथ ही 4 मोबाईल बरामद किये थे।
पुलिस ने उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध धारा- 420/489 सी आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा अपराध संख्या- 513/17 पंजीकृत किया था एवं सभी को जेल भेज दिया था। पुलिस ने जघन्य अपराध करार देते हुए उक्त अभियुक्तों को अब राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम- 1980 की धारा- 3 की उपधारा (2) के अन्तर्गत भी निरुद्ध कर दिया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: बरेली के चार शातिर युवक नकली करेंसी के साथ लाबेला गेस्ट हाउस से गिरफ्तार