कल मेला ककोड़ा और सिसोना डांडा का उद्घाटन करेंगे सांसद

सांसद धर्मेन्द्र यादव
सांसद धर्मेन्द्र यादव
रूहेलखंड क्षेत्र का कुंभ कहा जाने वाले मेला ककोड़ा और मेला सिसोना डांडा शुरू हो चुके हैं। गंगा पर प्रवास करने के लिए बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित पहुंच गये हैं। शनिवार को सांसद धर्मेन्द्र यादव हेलीकॉप्टर से मेला स्थल पर पहुंचेंगे और मेला ककोड़ा व मेला सिसोना डांडा का विधिवत उदघाटन करेंगे। प्रशासन द्वारा उद्घाटन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बदायूं लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद धर्मेन्द्र यादव हेलीकॉप्टर द्वारा पहले संभल जिले की तहसील गुन्नौर क्षेत्र में आयोजित किये जाने वाले मेला सिसोना डांडा पहुंचेंगे और उसका लगभग दोपहर 12 बजे उद्घाटन करेंगे, इसके हेलीकॉप्टर से ही सांसद बदायूं जिले के प्रसिद्ध मेला ककोड़ा में पहुंचेंगे और दोपहर लगभग दो बजे मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे।
उद्घाटन के दौरान सांसद के साथ उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग के मंत्री राम गोविन्द चौधरी, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव, पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री बनवारी सिंह यादव, बदायूं की जिला पंचायत अध्यक्ष मधू चंद्रा, विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव, विधायक आशुतोष मौर्य के अलावा अखिलेश यादव और छात्र नेता अमित यादव सहित तमाम स्थानीय नेता विधायक मौजूद रहेंगे।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

Leave a Reply