बदायूं जिले में भागीरथी के तट पर लगे श्रद्धा और आस्था के विशाल मेले ककोड़ा में लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया गया। उद्घाटन के अवसर पर आयोजित किये गये विशाल समारोह में सांसद धर्मेन्द्र यादव, पंचायती राज विभाग के मंत्री राम गोविन्द चौधरी, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव, पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष, दर्जा राज्यमंत्री बनवारी सिंह यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष मधू चन्द्रा ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
मेले के उद्घाटन के लिए पहली बार लोकप्रिय सांसद धर्मेन्द्र यादव प्रदेश के पंचायती राज विभाग के मंत्री राम गोविन्द चौधरी के साथ हेलीकॉप्टर से पहुंचे। मेला स्थल पर आयोजित किये गये विशाल समारोह में जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव ने जनप्रतिनिधियों एवं जनता का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए व्यवस्थापकों से कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आरओबी, मेडिकल कॉलेज, बरेली-बदायूँ फोरलेन, डिग्री एवं इंटर कॉलेज जैसे अन्य विकास कार्यां की चर्चा करते हुए कहा कि पहले ककोड़ा मेला आने के लिए सिंगल रोड था, जिसका चौड़ीकरण करा दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को मेला आने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
पंचायती राज विभाग के मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में विकास कराए गए हैं। उन्होंने योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पेंशन, लैपटॉप वितरण, कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता, ई-रिक्शा, किसान दुर्घटना बीमा योजना, हमारी बेटी उसका कल आदि जैसी अन्य तमाम योजनाओं से प्रत्येक वर्ग को लाभांवित किया है।
शेखूपुर के विधायक आशीष यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाएं किसी जाति विशेष के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज को लाभांवित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं से बहुत बड़ी संख्या में प्रत्येक वर्ग को लाभ मिला है। उन्होंने नोट बदलने को लेकर केंद्र सरकार की जमकर खिंचाई की।
समारोह में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र लाभार्थियों को नए राशन कार्डों का सांसद धर्मेन्द्र यादव व पंचायती राज विभाग के मंत्री राम गोविन्द चौधरी व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के कर कमलों द्वारा वितरण किया गया। मेला स्थल पर दूसरे पंडाल में विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई थीं।
जिला पंचायत अध्यक्ष मधू चन्द्रा ने सांसद धर्मेन्द्र यादव व पंचायती राज मंत्री राम गोविन्द चौधरी को प्रतीक चिन्ह तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को बुके भेंट कर सम्मानित किया। अन्त में उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर बिसौली क्षेत्र के विधायक आशुतोष मौर्य, जिलाधिकारी पवन कुमार, एसएसपी महेन्द्र सिंह यादव, सीडीओ अच्छे लाल सिंह यादव, अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार श्रीवास्तव, एएसपी (सिटी) अनिल कुमार यादव, एएमए जिला पंचायत अशोक कुमार यादव, डीएसओ रामेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा विपिन यादव, सुरेश पाल सिंह चौहान, बलवीर सिंह यादव, दातागंज के पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव और विमल कृष्ण अग्रवाल सहित अन्य तमाम जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक