चंदौसी के प्रसिद्ध मेला गणेश चौथ का सांसद ने किया उद्घाटन

चंदौसी के प्रसिद्ध मेला गणेश चौथ का सांसद ने किया उद्घाटन
विचार व्यक्त करते सांसद धर्मेन्द्र यादव, साथ में खड़े हैं ब्रजेश यादव।
विचार व्यक्त करते सांसद धर्मेन्द्र यादव, साथ में खड़े हैं ब्रजेश यादव।

जनपद संभल के उपनगर चंदौसी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर लगने वाले उत्तर भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय मेले का शुभारंभ बदायूं के लोकप्रिय सांसद धर्मेन्द्र यादव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद ने कहा कि यह मेला आपसी सौहार्द का प्रतीक बन गया गया है।

उन्होंने उपस्थित अपार जनसमूह को गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें देते हुए कहा कि मेले के आयोजन में उनकी जो भी मदद चाहिए, वह मदद करने को हमेशा तत्पर रहेंगे। इससे पहले मुख्य अतिथि सांसद धर्मेन्द्र यादव और बदायूं एवं संभल के डीसीबी चेयरमैन ब्रजेश यादव का भव्य स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, साथ ही नगर में समारोह का लाइव प्रसारण भी किया गया, जिसे लाखों लोगों ने देखा।

सांसद धर्मेन्द्र यादव व ब्रजेश यादव का स्वागत करते आयोजक।
सांसद धर्मेन्द्र यादव व ब्रजेश यादव का स्वागत करते आयोजक।

हमेशा की तरह गणेश रथ यात्रा में क्षेत्र के लाखों लोगों ने भाग लिया। श्रंगार की वस्तुओं से निर्मित विशाल स्वचालित गणेश मूर्ति आकर्षण का केंद्र रही, बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ नाम की झांकी भी खूब सराही गई, लड्डू खाते विशालकाय हनुमान जी भी सभी को भाये। डीजे की धुन पर थिरकते हजारों युवाओं ने जमकर भक्ति के साथ मस्ती भी की।

गणेश जी की आकर्षक झांकी।
गणेश जी की आकर्षक झांकी।

इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष ललित किशोर, प्रजीत लालू, सतेन्द्र मामा, हरी गोपाल, विनय सर्राफ और रवेन्द्र कुमार रूपी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, वहीं हिंदू जागरण मंच के प्रांत प्रचारक प्रमुख कौशल किशोर, विवेक नागर, पप्पू मौर्य, संजय ढावा, अभिनव यादव, गुलशन वार्ष्णेय, आकाश रस्तोगी, प्रभात कृष्ण, अभिषेक मौर्य, हरी गोपाल के साथ तमाम लोग मौजूद रहे, जिन्होंने व्यवस्था में प्रमुख भूमिका निभाई।

आकर्षक झांकी के साथ हिंदू जागरण मंच की टीम।
आकर्षक झांकी के साथ हिंदू जागरण मंच की टीम।

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

सांसद की पहल से बवाल बचा, अल्पसंख्यकों के बीच बने हीरो

Leave a Reply