बदायूं जिले में स्थित अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में आज दोपहर हुए बवाल में पूर्व बसपा विधायक मुस्लिम खां, उनके भाई और पुत्र को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
बता दें कि एजेंसी पर सिलेंडर के वजन को लेकर दो लोगों के बीच आज दोपहर में विवाद हो गया था, जिसके बाद एक पक्ष कई लोगों के साथ हथियार लेकर आ गया, तो दूसरे पक्ष ने भी हथियार निकाल लिए। गोली चलने की आशंका के चलते दहशत में लोग दुकानें बंद कर भाग गये और घरों में छुप गये।
पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने तेजी से काम करते हुए बवाल होने से बचा लिया। बाद में एक पक्ष द्वारा पूर्व बसपा विधायक मुस्लिम खां, उनके भाई व पुत्र को नामजद करते हुए संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया, जबकि मुस्लिम खां का घटना से कोई संबंध तक नहीं है। बताते हैं कि मुस्लिम खां क्षेत्र के प्रभावी नेता हैं। विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विरोधी उन्हें संगीन मुकदमों में फंसा कर उनका राजनैतिक कैरियर चौपट करना चाहते हैं, इससे पहले भी मुस्लिम खां पर मुकदमा लिखाया गया था। बताते हैं कि घटना के समय मुस्लिम खां जिले से बाहर थे।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
गैस सिलेंडर के वजन को लेकर विवाद, ककराला बना छावनी
पूर्व विधायक मुस्लिम खां फंसे, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा