बदायूं जिले की पुलिस के लिए राहत देने वाली खबर है। गौतम संदेश में खबर और फोटो प्रकाशित होने के कारण योगेन्द्र सागर के निजी सचिव ओमकृष्ण का लापता बेटा स्नेहाशीष गौतम मिल गया है। परिवार में जश्न का माहौल है। ओमकृष्ण बेटे को लेने के लिए रवाना हो गये हैं।
बताते हैं कि बिसौली क्षेत्र के गाँव मिठामई निवासी जयप्रकाश “डिंपल” बरेली के मोहल्ला महानगर में रहते हैं, उन्होंने गौतम संदेश में स्नेहाशीष के लापता होने की खबर पढ़ी थी एवं फोटो भी देखा था, वे कुछ देर पहले मढ़ीनाथ स्थित सिटी रेलवे स्टेशन पर आये, जहाँ स्नेहाशीष खड़ा था, जिसे उन्होंने पहचान लिया। चूँकि डिंपल परिचित थे, सो उन्होंने तत्काल विधायक कुशाग्र सागर को फोन कर जानकारी दे दी। विधायक कुशाग्र सागर ने ओमकृष्ण को बेटे के मिलने की सूचना दी, तो न सिर्फ ओमकृष्ण, बल्कि परिवार के साथ समस्त परिचित भी झूम उठे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर और बिसौली विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक कुशाग्र सागर के निजी सचिव ओमकृष्ण का बेटा स्नेहाशीष गौतम बिल्सी में ही क्लास- 12 का छात्र है, वह गुरुवार को शाम चार बजे के बाद घर के बाहर घूमने गया था, जिसके बाद लौट कर नहीं आया। देर रात तक स्नेहाशीष घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने परिचितों से पूछताछ शुरू की, लेकिन स्नेहाशीष का कहीं पता नहीं चला, तो परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्नेहाशीष के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई है, तो पुलिस भी स्नेहाशीष की खोजबीन में जुट गई। सर्विलांस टीम स्नेहाशीष को लेकर परेशान थी, क्योंकि स्नेहाशीष की लोकेशन लगातार बदल रही थी।
बताते हैं कि पिता ओमकृष्ण चुनाव में व्यस्त थे, इस बीच स्नेहाशीष ने जेब खर्च से रूपये जोड़ कर एक एंड्रॉयड मोबाईल खरीद लिया था, इस पर माँ ने यह कह दिया कि बिना पूछे मोबाईल खरीदने पर पापा पिटाई लगायेंगे। गुरुवार को ओमकृष्ण कई दिनों बाद घर पर रुके, तो स्नेहाशीष को लगा कि आज पापा को पता चल जायेगा, तो पिटाई लगायेंगे, वह इसी डर में घर से भाग गया। बताते हैं कि पहले दिल्ली चला गया, फिर लौट कर सहसवान आ गया, जहाँ से बरेली पहुंच गया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: भाजपा विधायक के निजी सचिव का बेटा लापता, परिवार में कोहराम