बदायूं नगर पालिका परिषद में गलत तरीके से अधिशासी अधिकारी के पद पर विराजमान दबंग ललितेश सक्सेना से कार्यभार छीन लिया गया है। माना जा रहा है कि पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अब लगाम लग जायेगी। कुंवरगांव और वजीरगंज में भी परिवर्तन किये गये हैं।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ललितेश सक्सेना से अधिशासी अधिकारी का कार्यभार हटा कर सिटी मजिस्ट्रेट को दे दिया गया है। ललितेश सक्सेना कर निर्धारण अधिकारी थे, वे उस पद पर बने रहेंगे, इसी तरह कुंवरगांव में अधिशासी अधिकारी का कार्यभार एसडीएम सदर व वजीरगंज का अतिरिक्त कार्यभार मुड़िया धुरेकी के ईओ को दिया गया है।
बता दें कि ललितेश सक्सेना सदर विधायक आबिद रजा के करीबी हैं एवं एक तांत्रिक गुरु के बेटे हैं, जिनके कई बड़े नेताओं से नजदीकी संबंध हैं, इस सबके चलते ललितेश अधिशासी अधिकारी के पद पर जमे हुए थे, इसीलिए ललितेश दबंगई और मनमानी करते थे, उनके कार्यकाल में तमाम अनैतिक कार्य हुए हैं, जिनका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
स्वयं-भू ईमानदार चेयरमैन फात्मा रजा की डीएम से शिकायत
अहंकारी पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा की कुर्सी पर छाया संकट
अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे आबिद रजा और फात्मा रजा
विधायक आबिद रजा के घर पर चल रहा है जनता का जनरेटर
अध्यक्ष की पॉवर पहली बार आबिद रजा ने ही कराई थी सीज