उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सुहानी बस सेवा में आज लाशें बिछ गईं। बस पर बिजली का तार गिरने से दहशत में लोग निकल भागे, जिससे बस में आग लग गई और फिर असमय ही काल के गाल में समाते चले गये। अब तक सात यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है।
हृदय विदारक घटना एटा जिले की है। मलावन थाना क्षेत्र के गाँव दलेलनगर के पास से एनएच- 91 पर बेवर डिपो की सुहानी सेवा की बस यात्रियों को लेकर सुबह गुजर रही थी, तभी 11000 एचटी लाइन का तार टूट कर बस पर गिर गया। चूँकि बारिश हो चुकी थी, जिससे बस की छत और जमीन गीली थी। तार गिरने की भनक लगते ही यात्री बस से उतर भागे। जमीन से संपर्क होते ही बस में करेंट दौड़ने लगा और लोग मरते चले गये। बताते हैं कि दो बच्चों सहित सात यात्री मर चुके हैं।
सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। शीर्ष अफसर घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और बचाव व राहत में टीम को जुटा दिया। शव व घायल मुख्यालय पहुंच गये हैं। घटना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।