चुनाव को लेकर सांसद मैदान में आये, सहसवान में बल्ले-बल्ले

चुनाव को लेकर सांसद मैदान में आये, सहसवान में बल्ले-बल्ले
सांसद धर्मेन्द्र यादव की मौजूदगी में गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू एवं चेयरमैन नुरुद्दीन का गले में माला डाल कर स्वागत करते राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव, साथ में खड़े हैं दर्जा राज्यमंत्री व सपा जिलाध्यक्ष बनवारी सिंह यादव, दर्जा राज्यमंत्री व सदर विधायक आबिद रजा एवं विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव।
सांसद धर्मेन्द्र यादव की मौजूदगी में गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू एवं चेयरमैन नुरुद्दीन का गले में माला डाल कर स्वागत करते राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव, साथ में खड़े हैं दर्जा राज्यमंत्री व सपा जिलाध्यक्ष बनवारी सिंह यादव, दर्जा राज्यमंत्री व सदर विधायक आबिद रजा एवं विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव।

बदायूं में समाजवादी पार्टी की इज्जत बचाने के लिए सांसद धर्मेन्द्र यादव सहित सभी बड़े नेता कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। सहसवान में सपा प्रत्याशी के निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना बनती नजर आ रही है, लेकिन इस्लामनगर, वजीरगंज और सालारपुर ब्लॉक में सपा की स्थिति नहीं सुधर पा रही है।

विकास क्षेत्र सहसवान से सपा ने निर्मला यादव को टिकट दिया है, उनके मुकाबले सहसवान नगर पालिका के अध्यक्ष नुरुद्दीन के भाई गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू ने ताल ठोंक दी थी, जिससे सपा प्रत्याशी की राह मुश्किल नजर आ रही थी, लेकिन आज सांसद धर्मेन्द्र यादव स्वयं मैदान में आ गये और राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव, दर्जा राज्यमंत्री व सपा जिलाध्यक्ष बनवारी सिंह यादव, दर्जा राज्यमंत्री व सदर विधायक आबिद रजा एवं गुन्नौर क्षेत्र के विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव के साथ जाकर नुरुद्दीन और उनके भाई गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू को चुनाव न लड़ने के लिए मना लिया, जिससे निर्मला देवी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है।

उधर ब्लॉक इस्लामनगर में सपा प्रत्याशी की स्थिति अभी कमजोर मानी जा रही है, क्योंकि यहाँ सपा प्रत्याशी का सपा नेता ही खुल कर विरोध करते नजर आ रहे हैं, वहीं वजीरगंज क्षेत्र में सपा प्रत्याशी माफिया के विरुद्ध लड़ने को तैयार नहीं है, साथ ही सलारपुर क्षेत्र में सपा को अभी तक प्रत्याशी नहीं मिल पाया है।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

सपा को सालारपुर में नहीं मिला प्रत्याशी, हितेंद्र की शिकायत

फजीहत: माफिया के सामने सपा प्रत्याशी ने डाले हथियार

Leave a Reply