भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को 16 राज्यों की 58 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। 5 मार्च से अधिसूचना जारी हो जायेगी और निर्वाचन प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी। मतदान 23 मार्च को होगा और उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा। 13 राज्यों से 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को, उड़ीसा और राजस्थान से 6 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल को और झारखंड से दो सदस्यों का कार्यकाल 3 मई को समाप्त हो रहा है। उत्तर प्रदेश के 10 सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। महाराष्ट्र और बिहार से 6-6, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल से 5-5, गुजरात और कर्नाटक से 4-4 सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को ही समाप्त हो रहा है।
भारतीय जनता पार्टी को कोई समस्या नहीं है, वह अपने वर्तमान सदस्यों के साथ अन्य नेताओं को भी राज्यसभा भेजने में सक्षम है। विपक्षी दलों को समस्या होने वाली है, इनमें सर्वाधिक बुरी स्थिति बहुजन समाज पार्टी के बाद समाजवादी पार्टी की है। समाजवादी पार्टी में हनक और सनक के लिए चर्चित प्रो. रामगोपाल यादव कड़े संघर्ष में फंस सकते हैं, क्योंकि वे अब राज्यसभा की जगह लोकसभा में जाने के लिए जमीन पर उतर कर युद्ध करेंगे, जो अब उनके लिए आसान नहीं रह गया है, उन्होंने संभल लोकसभा क्षेत्र से टिकट के लिए समाजवादी पार्टी में आवेदन कर दिया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव संभल लोकसभा क्षेत्र से एक बार सांसद चुने जा चुके हैं, लेकिन वह अलग दौर था, वह सपा का स्वर्णिम काल था, मुलायम का स्वर्णिम काल था, साथ ही उस समय यादव बाहुल्य बिसौली और गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र संभल लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा थे, जो अब अब बदायूं लोकसभा क्षेत्र में शामिल हो गये हैं। यादव बाहुल्य क्षेत्र कटने से संभल लोकसभा क्षेत्र के हालात अब बदल गये हैं, इसके अलावा संभल लोकसभा क्षेत्र के मतदाता उन्हें एक बार चुन कर देख चुके हैं, उनके व्यवहार से अधिकांश लोग आहत हैं, जो पुनः समर्थन और वोट देने से पहले अब सोचेंगे, ऐसे में उनका संघर्ष में फंसना तय है। हालाँकि उनका कार्यकाल वर्ष- 2020 तक है, लेकिन उस समय समाजवादी पार्टी किस स्थिति में होगी, इस आशंका को लेकर वे लोकसभा में जाने का प्रयास करने लगे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)