किरन कांत
उत्तराखंड में अफसर बेलगाम होते जा रहे हैं। आलम यह है कि शराब के नशे में धुत अफसर खुलेआम सड़क पर तांडव करने लगे हैं। इससे भी बड़े आश्चर्य की बात यह है कि सरकार ने नशेड़ी अफसर के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
घटना पिथौरागढ़ जिले के तहसील मुख्यालय बेरीनाग की है, जहां शराब के नशे में धुत बागेश्वर के सीडीओ हिमांशु जोशी ने सड़क पर खुलेआम तांडव किया। हिमांशु जोशी ने सड़क पर जाम लगवा दिया। इतना ही नहीं जाम खुलवाने पहुंचे एसडीएम हेमंत वर्मा को हिमांशु जोशी ने जमकर उल्टा हड़काया। चूँकि एसडीएम हेमंत वर्मा उन्हें जानते थे, इसलिए वे कुछ नहीं कह पाये, पर सीडीओ हिमांशु जोशी की खुलेआम गुंडई पर शासन-प्रशासन की बड़ी फजीहत हो रही है, पर सरकार मौन है। शासन स्तर से अभी तक उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सीडीओ का दायित्व बेहद अहम माना जाता है। सीडीओ को जनता के सीधे संपर्क में रहना पड़ता है, इसलिए सड़क पर शराब पीकर गुंडई करने वाले हिमांशु जोशी को सीडीओ जैसे अहम पद पर रहने का अधिकार नहीं बचा है।
सीडीओ हिमांशु जोशी की हरकतें और एसडीएम हेमंत वर्मा का बयान देखने/सुनने के लिए क्लिक करें लिंक