उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को बदल दिया है। अब 1980 बैच के तेजतर्रार अफसर डॉ. सुलखान सिंह पुलिस महानिदेशक होंगे।
पुलिस महानिदेशक को लेकर आदित्यनाथ योगी के मुख्यमंत्री बनते ही कयास लगाये जाने लगे थे, तभी से डॉ. सुलखान सिंह को लेकर भी चर्चायें चल रही थीं, जिस पर आज विराम लग गया। जावीद अहमद को महानिदेशक पद से हटाते हुए पीएसी में भेज दिया गया है, उनकी जगह डॉ. सुलखान सिंह को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है, वहीं दलजीत सिंह चौधरी की जगह आदित्य मिश्रा को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है एवं जवाहर लाल त्रिपाठी को महानिदेशक अभियोजन, भवेश कुमार सिंह को अपर महानिदेशक अभिसूचना बनाया गया है ।
इसके अलावा प्रदेश सरकार ने शुक्रवार शाम को सात आईएएस व 12 पीसीएस अफसरों के भी तबादले कर दिए। माना जा रहा है कि अब जिलों में तैनात अफसरों को भी शीघ्र बदला जायेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)