उन्नाव जिले में असोहा मंडल क्षेत्र के भाजपा के महामंत्री चंद्रभूषण रावत पर शुक्रवार की रात करीब 10: 30 बजे कार सवार लोगों ने गोलियां बरसाई थीं। सांसद साक्षी महाराज के पुरवा विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधि प्रेमशंकर लोधी पर आरोप लगाया गया। जानलेवा हमला व एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सांसद प्रतिनिधि प्रेमशंकर लोधी को देर रात गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि सोहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव उसरी खेड़ा निवासी चंद्रभूषण रावत (54) शुक्रवार को पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव केसरी खेड़ा निवासी भाजपा के असोहा मंडल अध्यक्ष रविशंकर शुक्ला के पास से बाइक द्वारा अपने गांव लौट रहे थे। पुरवा-सोहरामऊ मार्ग पर पड़वा खेड़ा बिजली उपकेंद्र के पास पहले से घात लगाए कार सवार तीन युवकों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली चंद्रभूषण के पेट को छूकर निकल गई एवं दूसरी गोली जांघ में लग गई। हमलावर भाग गये तो, घायल ने यूपी- 100 पर सूचना दी। घायल को असोहा स्थित सीएचसी पहुंचाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत गंभीर होने पर परिजन घायल को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर ले गए।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत सहरावां में विकास कार्यों में हुई धांधली की शिकायत करने पर प्रधान रामरती के पति व सांसद प्रतिनिधि प्रेमशंकर लोधी ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर हत्या करने का प्रयास किया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने प्रेम शंकर लोधी को घर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं शनिवार सुबह सांसद प्रतिनिधि को गिरफ्तार करने पर सैकड़ों समर्थकों ने पहले असोहा थाने पर नारेबाजी की और फिर उसके बाद कालूखेड़ा-भल्ला फार्म मार्ग पर जाम लगा दिया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)