शाहजहाँपुर का बहशी कुख्यात कथित संत चिन्मयानंद सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। मेडिकल परिक्षण के बाद आरोपी चिन्मयानंद को न्यायालय में पेश किया जायेगा। जो पुलिस-प्रशासन और एसआईटी बच रही थी, उसने अचानक आरोपी गिरफ्तार कैसे कर लिया, इसको लेकर हर कोई स्तब्ध नजर आ रहा है।
पढ़ें: चिन्मयानंद ने फैलाई हार्ट अटैक की अफवाह, जांच में निकला लूज मोशन
शाहजहाँपुर के बहशी कुख्यात कथित संत चिन्मयानंद की न्यायालय द्वारा गठित एसआईटी जाँच कर रही थी, इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन और एसआईटी दबाव में नजर आ रहे थे। पीड़ित छात्रा ने भी खुल कर आरोप लगाया था कि आरोपी को बचाने का रास्ता खोजा जा रहा है। गुरूवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और दिल्ली में कांग्रेस की ओर से सुप्रिया श्रीनेत और शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भाजपा और सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर ही सवाल दागा था, जिसके बाद सरकार दबाव में आ गई।
पढ़ें: डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर करने से मना किया, आश्रम लौट आया चिन्मयानंद
मीडिया लगातार सवाल उठा रहा था, जिससे न्यायालय की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे थे। सूत्रों का कहना है कि देर रात उच्च न्यायालय से आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश आया, वहीं आशंकित चिन्मयानंद बीती रात करीब 2 बजे पुनः मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो गया था। बीमारी न होने के कारण ने परीक्षण के बाद डॉक्टर द्वारा पुनः रिलीव कर दिया था। सुबह करीब 5 बजे एसआईटी ने चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी।
पढ़ें: कहाँ गई चरित्रहीन पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद की पत्नी अमितानंद?
बताया जा रहा है कि टीम ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर सुबह करीब 8 बजे चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया। टीम चिन्मयानंद को सबसे पहले कोतवाली ले गई, वहां से उसे पुलिस लाइन लाया गया। बताया जा रहा है कि न्यायालय में पेश करने से पहले अभियुक्त का मेडिकल परीक्षण कराया जाता है। चिन्मयानंद का परीक्षण कराने की तैयारी चल रही है, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जायेगा।
पढ़ें: कानून से बड़ा समाज का अपराधी है कथित संत चिन्मयानंद, समाज ही दे सजा
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)