शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पटना देवकली मंदिर के पास बड़ा बवाल हो गया। ट्रक से दुर्गन्ध आने पर कांवड़ियों ने तोड़-फोड़ के बाद ट्रक को आग के हवाले कर दिया। कांवड़ियों ने चालक-परिचालक की भी जमकर पिटाई लगाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवागमन सुचारू किया।
बताया जा रहा है कि एक ट्रक बदायूं की दिशा से गया था और पटना देवकली मंदिर के पास से गुजर रहा था। ट्रक से दुर्गंध आ रही थी, जिससे कांवड़ियों को ट्रक में गोमांस होने का शक हुआ। कांवड़ियों ने ट्रक रोकने का प्रयास किया तो, चालक ने ट्रक को दौड़ा दिया। हड़बड़ाहट में ट्रक पलट गया। पलटने के बाद ट्रक से भैंस की पूंछ जमीन पर गिर गईं, जिसे देखकर कांवड़ियों का गुस्सा बढ़ गया। गुस्साये कावड़ियों ने चालक-परिचालक को जमकर पीटा और फिर ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
घटना के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने मार्ग पर काफी देर तक तांडव किया। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक एस. चिनप्पा ने घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी। दमकल की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया, अब हालात सामान्य बताये जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि बदायूं जिले की पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया होता तो, बवाल बच सकता था लेकिन, मांस की तस्करी कराने को लेकर बदायूं जिले की पुलिस कुख्यात है। मुरादाबाद, शाहजहाँपुर और फर्रुखाबाद मार्ग पर तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है, जबकि सावन शुरू होने से पहले सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर न मांस बिके और न ही उस रास्ते से जाये।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)