शाहजहाँपुर जिले की पुलिस ने उच्च स्तरीय निर्देशों के बाद कुख्यात कथित संत चिन्मयानंद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। लापता छात्रा के पिता ने अप्रिय घटना के बाद बेटी को गायब करने का आरोप चिन्मयानंद पर लगाया है। पुलिस लापता छात्रा का अभी तक पता नहीं लगा पाई है लेकिन, बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
पढ़ें: कथित संत से भयभीत छात्रा ने लगाई मोदी जी और योगी जी से गुहार
उल्लेखनीय है कि एलएलएम की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें भयभीत छात्रा ने रोते हुए आरोप लगाया था कि संत समाज का एक बहुत बड़ा नेता, जो बहुत लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है, उसने उसके परिवार को मारने की धमकी दी है। मोदी जी और योगी जी से गुहार लगाते हुए लड़की कह रही थी कि उसकी हेल्प करिये।
पढ़ें: पीड़ित छात्रा के पिता ने चिन्मयानंद पर लगाया गंभीर आरोप, तहरीर दी
लड़की का यह भी आरोप है कि वह संत पुलिस और डीएम को जेब में रखता है। कहता है कि उसका कोई कुछ नहीं कर सकता, उसके पास कुख्यात संत के विरुद्ध सुबूत हैं। आरोप लगाने वाली लड़की लापता है। रविवार को पीड़ित छात्रा के पिता ने शाहजहाँपुर स्थित कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर खुल कर आरोप लगाया गया था कि उसकी बेटी अप्रिय घटना के बाद गायब कर दी गई है, उसका फोन बंद जा रहा है। प्रार्थना पत्र में यह भी लिखा है कि उसने चिन्मयानंद से बात की और जवाब माँगा तो, उल्टी बात करते हुए दबंग आरोपी ने फोन काट दिया। पीड़ित छात्रा के पिता का कहना है कि उसकी बेटी हॉस्टल में रहती थी, जहाँ सुबूत हो सकते है, उस कमरे को मीडिया के सामने सील किया जाये एवं मुकदमा दर्ज कर उसे और परिवार को सुरक्षा दिलाई जाये।
उच्च स्तरीय निर्देशों के बाद उक्त प्रार्थना पत्र पर चौक कोतवाली में चिन्मयानंद के विरुद्ध मंगलवार को मुकदमा दर्ज करा दिया गया। एसएसपी एस. चिनप्पा का कहना है कि छात्रा की बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर चिन्मयानंद से पूछ-ताछ की जायेगी।
पढ़ें: चिन्मयानंद की करीबी थी लापता छात्रा, पुलिस खोजने में नहीं ले रही रूचि
यह भी बता दें कि चिन्मयानंद पर एक शिष्या पहले भी मुकदमा दर्ज करा चुकी है। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन, भाजपा सरकार बनने पर सरकार ने मुकदमा वापस ले लिया था पर, सरकार के आदेश को शाहजहाँपुर स्थित न्यायालय ने निरस्त कर दिया, जिस पर आरोपी को उच्च न्यायालय से स्टे मिल गया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)