भाजपा विधायक, जिलाध्यक्ष और सीडीओ ने चुना पति नंबर- वन

भाजपा विधायक, जिलाध्यक्ष और सीडीओ ने चुना पति नंबर- वन
कार्यक्रम में मंचासीन विधायक महेश चंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य और सीडीओ शेषमणि पांडेय।

बदायूं के विकास खण्ड सालारपुर में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति द्वारा पति नंबर- वन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद को खुले में शौच मुक्त करने के लिए घरों में शौचालय बनवाना है। प्रशासन अन्त्योदय ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा 31 अक्टूबर तक गांव-गांव जाकर ओडीएफ की अलख जगा रहा है।

शुक्रवार को विकास खण्ड सालारपुर में भाजपा ब्रजप्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष बीएल वर्मा, ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना की उपस्थिति में भाजपा विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकार गांधी जी का सपना स्वच्छ भारत मिशन साकार करने के सम्पूर्ण प्रयास कर रही है, यह प्रयास हम सबके सहयोग से ही सफल हो सकेगा, इसमें हर वर्ग के व्यक्ति को पूर्ण योगदान देना पड़ेगा, तभी स्वच्छ भारत मिशन का सपना सच हो पाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी योजना में कोई दलाल, अधिकारी या कर्मचारी किसी प्रकार की अवैध धनराशि की मांग करता है, तो इसकी सूचना उन्हें तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और इन सबसे बचाने के लिए सरकार लाभार्थी का पैसा सीधे उसके खाते में भेज रही है।

भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकारी योजना का लाभ सामाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचे। आए दिन महिलाओं के साथ घटनाओं की बड़ी-बड़ी सुर्खियाँ अखबारों में छपती रहती है, इसका बड़ा कारण खुले में शौच जाना है। पति का कर्तव्य है कि वह अपनी पत्नी की मान-मर्यादा की रक्षा करे, जिससे पत्नी समाज में सम्मानपर्वक जिए, इसके लिए पति अपने घर में अपनी हैसियत के हिसाब से शौचालय बनवाएं, ताकि इस प्रकार की अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने पति नंबर- वन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पति अपनी पत्नी को वचन देते हैं कि उनके मान-सम्मान की रक्षा करेंगे, परन्तु विवाह उपरान्त उनके मान-सम्मान पर जो कलंक लगता है, उसमें सबसे पहला स्थान खुले में शौच करना है। पति नंबर- वन वही है, जो अपनी पत्नी को खुले में शौच जाने से होने वाली बीमारियों और हानियों से बचाकर उनको घर में शौचालय बनवाकर दे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply