संभल जिले के कस्बा बबराला के लोग खुशी से झूम उठे हैं। बबराला की बेटी मिसेज इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई है। बबराला के लोग फाइनल ब्रेकर पार करने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
कस्बा बबराला निवासी बाल किशन गुप्ता घड़ी व्यापारी हैं, उनकी बेटी प्रगति गुप्ता मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में फाइनल तक की यात्रा पूरी कर चुकी है। प्रगति ने 12वीं तक की पढ़ाई बबराला के सरस्वती कन्या विद्यालय से की है एवं परास्नातक अलीगढ़ के टीकाराम कॉलेज से किया है, इसके अलावा प्रगति वनस्थली विश्वविद्यालय- राजस्थान की छात्रा रही हैं। वर्तमान में गुड़गांव के एक मैनेजमेंट कॉलेज में प्रगति कार्यरत हैं, उनके पति अनुपम गुप्ता भी गुड़गाँव स्थित बैंक में जॉब करते हैं, दो वर्ष पहले शादी हुई थी।
मिसेज इंडिया प्रतियोगिता का फाइनल 14 जुलाई को दिल्ली में होगा, यह प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय स्तर की है, जिसमें प्रगति गुप्ता यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगी, उनके भाई रवि गुप्ता का कहना है कि ये सभी के आशीर्वाद से हुआ है, मेरा विश्वास है कि वो फाइनल में जीत कर बबराला और संभल का नाम रोशन करेंगी। सपा के युवा नेता अमित यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रगति का फाइनल में पहुंचना सभी के लिए गर्व की बात है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)