बदायूं जिले के दो महिलाओं और एक पुरुष सहित तीन बाइक सवारों की सड़क हादसे में देर रात मौत हो गई। टक्कर मारने वाला ट्रक भी खाई में पलट गया। मृतकों के घर व क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं।
घटना संभल जिले में स्थित गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र की है। बताते हैं कि बदायूं जिले के थाना जरीफनगर क्षेत्र में स्थित गाँव हसनपुर टप्पा वैश्य निवासी बेनामी की पत्नी बबिता को पप्पू की पत्नी लक्ष्मी अलीगढ़ जिले के कस्बा अतरौली दवा दिलाने ले गई थी, इन दोनों को गाँव का ही खूब सिंह बाइक से ले गया था। बताते हैं कि तीनों दवा लेकर बाइक से लौट रहे थे, तभी जुनावई के पास हाईवे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों में टक्कर मार दी, जिससे लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई एवं घायल बबिता और खूब सिंह को जुनावई स्थित अस्पताल लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। टक्कर मारने वाला ट्रक भी खाई में जाकर पलट गया है। हादसा देर रात करीब दस बजे हुआ।
यह भी बता दें कि जरीफनगर थाना क्षेत्र के गाँव कुंवरपुर चांदन के कल हुए हादसे में छः लोग मर चुके हैं। हसनपुर टप्पा वैश्य गाँव कुंवरपुर चांदन के पास ही है, लगातार दो दिन हुए हादसों में एक ही क्षेत्र के सात लोग मर चुके हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। हर कोई निरंतर हो रही घटनाओं को लेकर आशंकित और स्तब्ध नजर आ रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: मृतक संख्या हुई छः, गाँव कुंवरपुर चांदन का ही निकला ट्रैक्टर-ट्रॉली