संभल जिले में स्थित ऐतिहासिक स्थल माँ कैला देवी के परिक्रमा मार्ग का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने उद्घाटन किया, इस दौरान सांसद धर्मेन्द्र यादव, विधायक पिंकी यादव, विधायक इकबाल महमूद, विधायक फहीम इरफान एवं राज्यसभा सांसद जावेद अली खान भी उपस्थित रहे।
सांसद धर्मेन्द्र यादव सहित अन्य तमाम नेताओं ने उद्घाटन समारोह में प्रो. रामगोपाल को संभल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को आमंत्रित किया, इस पर प्रो. रामगोपाल यादव ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया लेकिन, उपस्थित विधायकों ने घोषणा करने को कहा तो, उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही करेंगे।
प्रो. रामगोपाल यादव ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा, उन्होंने कहा कि कहां गए वह दो करोड़ रोजगार, नोटबंदी ने तो करोड़ों लोगों का रोजगार छीन लिया। बोले- बाबा उत्तर प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर करा रहे हैं, जनता इन लोगों से ऊब चुकी है, 2019 में जब हमारा गठबंधन मोदी को हटा देगा तो, यह बाबा की सरकार भी हट जाएगी और जब हम सरकार में आयेंगे तो, संभल लोकसभा क्षेत्र का पूर्ण विकास करायेंगे।
पढ़ें: राज्यसभा सदस्यों का चुनाव कार्यक्रम घोषित, प्रो. रामगोपाल फंसे
सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रोफेसर साहब संभल क्षेत्र के सांसद बनेंगे तो, दोनों जिलों का विकास पूर्ण रूप से होगा, इस मौके पर जनपद संभल के जिला अध्यक्ष फिरोज खान, पूर्व दर्जा मंत्री प्रदीप यादव, युवा नेता अमित यादव, रामू यादव और गुल्लू यादव सहित तमाम सपा नेता उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)