सपा के मथुरा-वाराणसी में प्रत्याशी घोषित, चंदौसी में बदला, विद्रोही नपे

सपा के मथुरा-वाराणसी में प्रत्याशी घोषित, चंदौसी में बदला, विद्रोही नपे

स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी बेहद गंभीर नजर आ रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं प्रदेश भर में पैनी नजर रखे हुए हैं। विरोध को भी वे गंभीरता से ले रहे हैं। पार्टी के निर्णय का विरोध करने वालों को तत्काल दंडित भी कर रहे हैं।

संभल जिले की नगर पालिका परिषद चंदौसी में संगीता कोरी पत्नी जितेन्द्र वार्ष्णेय को पालिकाध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया था, जिन्हें बदल दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र भेज कर अवगत कराया है कि संगीता की जगह रेबाराम समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी होंगी। बता दें कि संगीता कोरी का निरंतर विरोध हो रहा था, साथ ही समाजवादी पार्टी लक्ष्मी गौतम वाला इतिहास भी नहीं दोहराना चाहती। पूर्व विधायक लक्ष्मी गौतम ने भी सवर्ण वर्ग के व्यक्ति से विवाह किया था, जो बाद में विवाद का बड़ा कारण बन गया, जिससे पार्टी की भी फजीहत हुई।

समाजवादी पार्टी ने जनपद मथुरा और वाराणसी नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं। वाराणसी से साधना गुप्ता पत्नी संजय गुप्ता महापौर पद की प्रत्याशी होंगी। मथुरा से श्याम मुरारी बाल्मीकि पुत्र रग्गोराम महापौर प्रत्याशी होंगे, वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से जनपद गाजियाबाद के प्रदीप कुमार शर्मा युवा पदाधिकारी, मनोज महानगर अध्यक्ष, युवजन सभा गाजियाबाद तथा विक्रान्त अध्यक्ष लोहिया वाहिनी गाजियाबाद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने तथा अनुशासनहीन आचरण करने के कारण पार्टी से निष्कासित किया गया है, इससे पहले जनपद महोबा के रमेश यादव, पूर्व महासचिव समाजवादी पार्टी को पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त होने तथा अनुशासनहीन आचरण के कारण समाजवादी पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जा चुका है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply