संभल जिले के मूल निवासी कांग्रेस नेता और अलीगढ़ के कुख्यात भू-माफिया योगेन्द्र तौमर ने दुश्मन को दिनदहाड़े मरवा दिया। मृतक ने मृत्यु पूर्व भू-माफिया योगेन्द्र तौमर के विरुद्ध तहरीर दे दी थी। कोतवाल सेटिंग के चलते भू-माफिया योगेन्द्र तौमर को बचाने का प्रयास कर रहा है।
संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में स्थिति गाँव मिठनपुर निवासी योगेन्द्र तौमर कांग्रेस का नेता है एवं अलीगढ़ जिले का कुख्यात भू-माफिया है। गाँव में योगेन्द्र की जानुद्दीन नाम के युवक और उसके परिवार से रंजिश चल रही है। योगेन्द्र राजनैतिक पहुंच और धन के बल पर जानुद्दीन का लंबे समय से शोषण करता रहा है। योगेन्द्र और उसके भाई ने आज जानुद्दीन पर जानलेवा हमला करा दिया। जानुद्दीन को बेरहमी से पीटा गया, धारदार हथियार से उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिससे उपचार के दौरान जानुद्दीन की जान चली गई।
मृत्यु से पूर्व जानुद्दीन गुन्नौर कोतवाली में तहरीर दे गया, जिसमें मृतक ने योगेन्द्र और उसके भाई पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया है। गंभीर रूप से घायल जानुद्दीन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए संभल जिला मुख्यालय भेज दिया है लेकिन, अभी तक आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है।
बताते हैं कि कोतवाल अलीगढ़ में ही रहते हैं। आरोपी अलीगढ़ का कुख्यात भू-माफिया है। भू-माफिया योगेन्द्र तौमर के कोतवाल से नजदीकी संबंध बताये जाते हैं, जिससे कोतवाल आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई करते नजर नहीं आ रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)