कोतवाल का भी विकेट गिरा, अब नहीं बच पायेगा शातिर भू-माफिया योगेन्द्र तौमर

कोतवाल का भी विकेट गिरा, अब नहीं बच पायेगा शातिर भू-माफिया योगेन्द्र तौमर

संभल जिले में स्थित गुन्नौर कोतवाली के प्रभारी सुमन कुमार सिंह का विकेट गिर गया है। तेजतर्रार एसपी यमुना प्रसाद ने उन्हें क्राइम ब्रांच में भेजा है। सुमन कुमार सिंह पर साजिश कर हत्या कराने के आरोपी कांग्रेस नेता व शातिर भू-माफिया योगेन्द्र तौमर के प्रति नरमी बरतने का आरोप लग रहा था। माना जा रहा है कि नये तेजतर्रार कोतवाल आरोपी योगेन्द्र तौमर को खोज कर शीघ्र ही सलाखों के पीछे भेज देंगे।

पढ़ें: एसडीएम बन कर अवैध वसूली करता था योगेन्द्र तौमर का गनर, जेल गया

उल्लेखनीय है कि गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गाँव मिठनपुर का निवासी योगेन्द्र तौमर अलीगढ़ का कुख्यात भू-माफिया है। सफेदपोश दर्शाने के लिए कांग्रेस का नेता भी बना बैठा है। आरोप है कि रंजिश के चलते 19 मई को दिनदहाड़े खेत पर भाजपा समर्थक जानुद्दीन पर योगेन्द्र ने जानलेवा हमला करा दिया था। जानुद्दीन को बेरहमी से पीटने के साथ ही हमलावरों द्वारा रूपये भी लूट लिए गये थे। गंभीर रूप से घायल जानुद्दीन को लेकर परिजन गुन्नौर स्थित कोतवाली पहुंचे थे, जहाँ जानुद्दीन ने घटना के बारे में स्वयं बताया था। मुकदमा में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में योगेन्द्र का नाम है लेकिन, पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही थी, साथ ही पुलिस उसे बचाने का भी प्रयास कर रही थी।

पढ़ें: कांग्रेस नेता भू-माफिया योगेन्द्र तौमर ने जानुद्दीन को दिनदहाड़े मरवा दिया

पढ़ें: मुख्य हत्यारोपी योगेन्द्र तौमर को बचा रही है पुलिस, एसपी से मिला पीड़ित भाई

पढ़ें: हत्यारोपी कांग्रेस नेता ने पुलिस को दिए दस लाख रूपये, पुलिस कर रही पक्षपात

शातिर योगेन्द्र मिलीभगत के चलते सह-आरोपियों को लगातार पुलिस के हाथ में सौंप रहा था एवं पुलिस के कहने पर ही अपने पक्ष में अपने चमचों से शपथ पत्र दिलवा रहा था। मृतक के भाई और पत्नी ने एसपी और एडीजी से मिल कर कोतवाली पुलिस की शिकायत की थी। एसएसआई और हेड मुंशी पीड़ितों से अभद्रता करने और लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित हो चुके हैं, अब कोतवाल सुमन कुमार सिंह भी निशाने पर आ गये हैं।

पढ़ें: हत्या की वारदात के मुख्य साजिशकर्ता कांग्रेस नेता को बचा रही है पुलिस

पढ़ें: प्रगाढ़ संबंध होने के कारण हत्यारोपी कांग्रेस नेता को नहीं पकड़ रही पुलिस

पढ़ें: मृतक के भाई से अभद्रता करने वाला एसएसआई निलंबित, योगेन्द्र तौमर फरार

तेजतर्रार एसपी यमुना प्रसाद ने सुमन कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच में भेज दिया है, उनकी जगह थाना हयातनगर में तैनात तेजतर्रार रविन्द प्रताप सिंह को तैनात किया है। माना जा रहा है शातिर योगेन्द्र तौमर अब नहीं बच पायेगा, वह अब शीघ्र ही सलाखों के पीछे नजर आयेगा। सुमन कुमार सिंह की भाजपा के बड़े नेताओं ने भी अफसरों से शिकायत की थी।

पढ़ें: तेजतर्रार एसपी के निशाने पर आया हेड मुंशी, अब नहीं बच पायेगा योगेन्द्र

पढ़ें: एडीजी ने दिए कांग्रेस नेता योगेन्द्र तौमर के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश

पढ़ें: सह-आरोपियों को पुलिस को सौंप कर स्वयं बचने का प्रयास कर रहा है योगेन्द्र

इसके अलावा थाना रजपुरा के प्रभारी देवेन्द्र सिंह धामा को भी क्राइम ब्रांच में भेजा गया है, उनकी जगह चुनाव प्रकोष्ठ में तैनात अमित कुमार को भेजा गया है। स्वाट टीम के प्रभारी रणवीर सिंह को हयातनगर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है एवं पुलिस लाइन में तैनात बिजेंद्र मलिक को स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply