प्रतापगढ़ जिले में व्यापारी भाईयों की गोली मार कर दुस्साहसिक अंदाज में हत्या कर दी। व्यापारी भाईयों से रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर व्यापारी भाईयों को मार दिया गया। गुस्साई भीड़ ने रोड जाम कर दिया। हत्या की वारदात से दूर-दूर तक दहशत का माहौल बन गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी लखनऊ के इंदिरा भवन में आरक्षी पुलिस प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण सत्र के शुभारंभ के अवसर पर बुधवार को ही दावा कर रहे थे कि पुलिस की कड़ी मेहनत से प्रदेश की छवि बदली है। पहले कानून-व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा था, जिसके सुधरने से निवेशक आ रहे हैं, इस दावे के बाद बुधवार रात करीब 8: 30 बजे प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने दो सगे भाईयों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
बताते हैं कि कोहड़ौर बाजार में श्याम (45) और श्याम सुंदर (47) की सरिया-सीमेंट व रेता की दुकान है, व्यापारी भाईयों से कुछ दिन पूर्व पांच लाख की रकम मांगी गई थी। रकम न देने के कारण दोनों भाईयों को मार दिया गया। बुधवार की रात एक अपाचे बाइक पर नकावपोश दो युवक आए और दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे दोनों भाईयों को गोली मार कर भाग गये। घायलों को परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बताते हैं कि घटना को अंजाम देकर बाइक सवार हत्यारे थाने के सामने से चिलबिला की ओर भाग गये थे, जिससे आक्रोशित भीड़ ने इलाहाबाद-फैजाबाद राजमार्ग को जाम कर दिया। बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस व पीएसी तैनात है। घटना से व्यापारियों में दहशत है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)