पीलीभीत जिले में वन विभाग की लापरवाही से आज एक महिला की जान चली गई। एक बाघ गाँव के निकट आ गया, जिसने दो बहनों पर हमला कर दिया। एक बहन किसी तरह बच कर गाँव भाग गई और फिर गाँव में लोगों को जानकारी दी। लोग इकट्ठा होकर आये लेकिन, तब तक बाघ ने विवाहिता को मार दिया।
घटना पीलीभीत जिले में स्थित थाना माधौटांडा क्षेत्र के गाँव चांदूपुर की है, गाँव के छेदालाल की बेटी गिरजा होली मनाने मायके आई हुई थी, वह छोटी बहन नीतू के साथ शौच करने गई थी, तभी पहले से घात लगाये बैठे बाघ ने गिरजा पर हमला कर दिया। बाघ गिरजा को घसीट कर गन्ने की फसल में ले गया, इस बीच नीतू दौड़ कर गाँव आ गई, उसने रोते-चीखते हुए लोगों और परिजनों को घटना के बारे में बताया। ग्रामीण गन्ने के खेत की ओर दौड़ पड़े। खेत चारों ओर से घेर कर शोर करने लगे, इस बीच सूचना पर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम भी आ गई।
टीम और ग्रामीण मिल कर खेत में घुस गये, जो कड़ी मशक्कत के बाद बाघ को खोज पाये, जिसके बाद बाघ को बेहोश कर पकड़ लिया लेकिन, गिरजा को तब तक बाघ मार चुका था। मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मृतका के ससुराल पहुंची तो, वहां भी हाहाकार मच गया। बता दें कि बाघ के हमलों में अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)