ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो बिल्डिंग गिरने का प्रकरण अभी सुलझा भी नहीं है, इस बीच एक और बिल्डिंग धराशाई हो गई है। पांच मंजिला इमारत के मलबे में कई लोगों के दबने की संभावना जताई जा रहा है। आठ लोगों को जीवित निकाल लिया गया है।
घटना गाजियाबाद के मसूरी की है, यहाँ रविवार को निर्माणाधीन 5 मंजिला बिल्डिंग ढह गई। मलबे में कई लोगों के दबने की संभावना जताई जा रही है। मलबे के नीचे दबे लोगों की संख्या के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं और बचाव कार्य में जुट गई हैं। टीमों ने मलबे से आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
यह भी बता दें कि 10 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो बिल्डिंग गिर गई थीं, जिसमें 9 लोग मर गये थे। घटना के बाद शासन-प्रशासन सक्रिय हो गया था और ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण कार्यों पर रोक लगाने में जुट गया था, इस बीच शनिवार सुबह नोएडा के सेक्टर- 63 में भी एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिर गई थी, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी। सरकार को बड़े स्तर पर अभियान चला कर माफियाओं से निपटना होगा, वरना बेकसूरों की जानें ऐसे ही जाती रहेंगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)