एटा में समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने भाजपा सरकार की तीखी आलोचना करते हुए योगी-मोदी को जमकर ललकारा। सांसद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें लोगों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पा रही हैं, इन सरकारों से समाज का हर वर्ग त्रस्त है।
पढ़ें: भाजपा विधायकों ने भी माना सपा सांसद धर्मेद्र यादव का लोहा
बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव एटा जिले के गाँव घमुरिया में आयोजित की जा रही श्रीमद भागवत कथा समारोह का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ करने पहुंचे थे, इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया एवं सोने का मुकुट पहना कर उन्हें सम्मानित किया गया। सांसद ने कहा कि फसलों को उठाने के बाद लोग भागवत कथा का आयोजन करते हैं, इससे समाज की बुराइयाँ समाप्त होती हैं। उन्होंने आह्वान किया कि रसपान कर कथा को जीवन में उतारें और जीवन को बेहतर बनायें।
जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि मथुरा के सैनिक हेमराज के शहीद होने के समय मोदी जी ने कहा था कि पाकिस्तान के सैनिकों के दस सिर लायेंगे लेकिन, सरकार बनने के बाद कोई इच्छा शक्ति नजर नहीं आती, साथ ही कश्मीर और त्रिपुरा में विरोधियों के साथ ही सरकार बना डाली।
पढ़ें: शहर से बाहर जेल स्थापित करने को सांसद ने अफसरों से की बात
सांसद ने कहा कि भाजपा सरकारों से समाज के किसी वर्ग को कोई राहत नहीं मिल रही है। सब को पीछे कर दिया है, हर वर्ग की रोजी-रोटी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि किसानों का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना करने का वादा किया गया था। अखिलेश जी जो मूल्य तय कर के गये थे, वही है अभी तक। उन्होंने कहा कि रोजगार देने की बात की गई थी, वह रोजगार कहाँ हैं?
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)