बदायूं जिले में बिल्सी विधान सभा क्षेत्र का पूर्वी क्षेत्र भाजपा की दृष्टि से थोड़ा कमजोर दिखाई दे रहा था, इस क्षेत्र को मजबूत करने का बीड़ा केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने उठाया तो, अब समूचा क्षेत्र भगवामय दिखाई देने लगा है। पिछ्ले दिनों ब्राह्मण क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. शैलेश पाठक द्वारा आयोजित किये गये प्रबुद्ध सम्मेलन में ब्राह्मण समाज के साथ संवाद किया, जिसके बाद ब्राह्मणों ने भाजपा प्रत्याशी हरीश शाक्य को आशीर्वाद दे दिया, इसी तरह आज उन्होंने गाँव बेहटा जबी में क्षत्रीय समाज के लोगों के साथ संवाद किया तो, क्षत्रिय समाज भी भाजपा प्रत्याशी हरीश शाक्य की जय-जयकार करने लगा।
निर्धारित समय के अनुसार केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा सुबह 10:30 बजे गाँव बेहटा जबी पहुंचे तो, उनका क्षेत्र के क्षत्रिय समाज के लोगों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत बीएल वर्मा ने आभार जताते हुए भाजपा की केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये अभूतपूर्व विकास कार्यों का उल्लेख किया, उन्होंने क्षेत्र, जिला और प्रदेश के विकास के लिए, साथ ही कानून का राज बनाये रखने के लिए प्रदेश में भाजपा की सरकार पुनः बनाने के लिए समर्थन और मत देने का आह्वान किया।
पढ़ें: केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के जिले में सुपर-डुपर हिट रहा गृहमंत्री अमित शाह का शो
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि वे इसी विधान सभा क्षेत्र के रहने वाले हैं, आप सबके के बीच के रहने वाले हैं और सदैव आपके बीच रहेंगे, इसलिए आप सबके सम्मान की रक्षा सदैव करेंगे। आपका अहित कभी नहीं होने देंगे, इसलिए उनके व्यक्तिगत आग्रह पर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने में अपनी शक्ति लगा दें। बीएल वर्मा के आह्वान पर क्षेत्र से आये क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोगों ने भाजपा प्रत्याशी हरीश शाक्य को समर्थन देने की घोषणा कर दी।
कार्यक्रम में आये आगुंतकों का पूर्व प्रधान ठा. अभिषेक सिंह “विक्की राठौर” ने आभार जताया, इसा दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठा. सुखवीर चौहान, पूर्व प्रधान ठा. अर्जुन चौहान, प्रधान ठा. कल्लू सिंह, पूर्व प्रधान ठा. रामकिशोर सिंह, ठा. ओम कुमार सिंह, डॉ. शिवकुमार चौहान, बृजेश डीलर, ठा. अनुराग सिंह, ठा. कुलवेंद्र चौहान, ठा. अजयपाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ठा. विनय कुमार सिंह और ठा. सतेंद्र तोमर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)