बदायूं जिले के किसान यदु सुगर मिल, गन्ना अधिकारी और माफियागीरी से तंग आकर आज सड़क पर उतर आये। आक्रोशित किसानों ने गन्ना की होली जलाने का भी प्रयास किया एवं रोड जाम कर दिया, जिससे कई घंटे तक आवागमन बंद रहा। तमाम अफसर मौके पर हैं, लेकिन मिल का जीएम और गन्ना अधिकारी बुलाने पर भी मौके पर नहीं पहुंचे।
यदु सुगर मिल और गन्ना अधिकारी की मिलीभगत से जिले भर में माफिया हावी हैं। किसानों का गन्ना खरीदने की जगह मिल फर्जी पर्ची जारी कर माफियाओं का गन्ना खरीद रही है। छोटे तबके के किसान माफियाओं को मामूली दामों में गन्ना बेचने को मजबूर हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि मिल ने सरकारी केन्द्रों के आस-पास एक और फर्जी केंद्र खुलवा दिया है, जिस पर नकद रूपये देकर माफिया गन्ना खरीद रहे हैं। अवैध केन्द्रों की जानकारी गन्ना अफसर को है, लेकिन माफियागीरी में बराबर का हिस्सा होने के कारण गन्ना अधिकारी शिकायत के बावजूद कुछ नहीं करते। बताते हैं कि किसी-किसी किसान का गन्ना खरीदा भी जाता है, तो उससे पचास रूपये प्रति ट्रॉली रिश्वत और पांच किग्रा प्रति कुंतल गन्ना वसूला जाता है, इस गोरखधंधे में क्षेत्रीय पुलिस को भी माफियाओं ने अपनी ओर मिला लिया है, जिसका खुलासा गौतम संदेश ने किया था।
यदु सुगर मिल, गन्ना अधिकारी और माफियाओं से तंग आकर गन्ना किसान आज सड़क पर उतर आये। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गाँव कुनार के पास जमा हुए किसानों ने बिसौली मार्ग पर जाम लगा दिया। भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित किसानों के आंदोलन करने की भनक प्रशासन को लगी, तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सदर और बिसौली के एसडीएम एवं दोनों जगह के सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। पीड़ित और आक्रोशित किसान गन्ने की होली जलाने वाले थे, जिसे पुलिस के अनुरोध पर टाल दिया। अफसरों ने किसानों से बात कर जाम खुलवा दिया, लेकिन अभी तक किसानों और अफसरों के बीच वार्ता चल रही है। किसान जीएम और गन्ना अधिकारी को बुलाने पर अड़े हुए हैं, लेकिन अफसरों के फोन करने के बावजूद दोनों आने को तैयार नहीं हैं, जिससे दोनों की दबंगई महसूस की जा सकती है। बता दें कि यदु सुगर मिल तिहाड़ में बंद डीपी यादव की है। डीपी यादव का छोटा बेटा कुनाल यादव मिल का निदेशक है, यह मिल अवैध तरीके से जमीन हथिया कर स्थापित की गई है, जिसके द्वारा अब किसानों को खुलेआम लूटा जा रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: गन्ना अधिकारी की शह पर किसानों को लूट रही है यदु सुगर मिल