बदायूं में दर्जा राज्यमंत्री नियुक्त होने के बाद पहली बार पधारे वीएल वर्मा का भव्य स्वागत किया गया। लखनऊ से चलने के बाद वीएल वर्मा का विभिन्न जिलों में स्वागत किया गया। जिले की सीमा पर सैकड़ों कार्यकर्ता उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वीएल वर्मा जिले की सीमा में जैसे ही घुसे, वैसे ही कार्यकर्ताओं ने उनको फूलमालाओं से लाद दिया।
पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं के कारण ई-टेंडरिंग में संशोधन कर दिया गया है
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीएल वर्मा को उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम लिमिटेड का अध्यक्ष बनाते हुए राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। गौतम संदेश ने वीएल वर्मा की सफलता की खबर प्रकाशित की, जिसे पढ़ कर सैकड़ों कार्यकर्ता लखनऊ की ओर दौड़ गये थे। स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वीएल वर्मा को लखनऊ में ही फूलमालाओं से लाद दिया था।
शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद वीएल वर्मा शनिवार को जिले में पहुंचे। लखनऊ से निकलते ही उनका जगह-जगह स्वागत होना शुरू हो गया, जिससे वे निर्धारित समय के बाद पहुंचे। जिले की सीमा में घुसते ही दातागंज के निवर्तमान चेयरमैन और भाजपा नेता राजीव कुमार गुप्ता ने भव्य स्वागत किया, इसके बाद उसावां, अलापुर वगैरह में स्वागत कराते हुए उनका काफिला बदायूं पहुंचा, यहाँ सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य, विश्वजीत गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, शरद शंखधार और विनीत पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारों के बीच उनका भव्य स्वागत किया।
पढ़ें: यूपी समाज कल्याण निर्माण निगम के अध्यक्ष बने वीएल वर्मा
वीएल वर्मा के सम्मान में आयोजित किये कार्यक्रमों में वीएल वर्मा ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि पार्टी उन्हें मेहनत का फल देगी। उन्होंने कहा कि उन्हें जो दायित्व दिया गया है, वह उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे और पार्टी एवं कार्यकर्ताओं के हित में कार्य करेंगे। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के आवास पर कुछ देर ठहरने के बाद वीएल वर्मा अपने गृह नगर कस्बा उझानी पहुंचे, जहां उन्हें हाथों-हाथ लिया गया। वीएल वर्मा के आवास पर बधाई देने वालों की अभी भी कतार लगी हुई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)