बदायूं जिले की पुलिस ने शाहजहाँपुर निवासी एक फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया है। उच्चाधिकारियों को फर्जी नाम व पद बताकर तथा जनता से रंगदारी वसूलने व धोखाधड़ी करने वाले फर्जी पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फर्जी पत्रकार के विरुद्ध जिला बरेली में भी मुकदमा दर्ज है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि रंगदारी वसूलने व फर्जी दस्तावेजों से मोबाइल सिम खरीद कर अपनी पहचान छुपाते हुए पुलिस अधिकारी व फर्जी पत्रकार बनकर उच्चाधिकारियों के फोन पर काम करने के लिए दबाव बनाने वाले फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त अजय कुमार उर्फ विजय कुमार उर्फ रामकिशोर पुत्र श्याम लाल निवासी कादराबाद थाना परौर जनपद शाहजहांपुर का निवासी है, जिसे गूरा तिराहा उसावां से गिरफ्तार किया गया है, इसके विरुद्ध थाना उसावां पर रंगदारी मांगने के संबंध में मुकदमा दर्ज हैं।
चंद्रशेखर निवासी गूरा बरेला से फर्जी नंबर से धमकाकर 50000 रूपये की मांग की गई थी, इसी तरह अजय कुमार निवासी गूरा 16000 रूपये की रंगदारी की मांग करते हुए फर्जी मुकदमें में फंसा देने की धमकी दी गई थी, इसके विरुद्ध बरेली के थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 448/2018 धारा- 353/504/506 आईपीसी पंजीकृत है। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त बड़े-बड़े अधिकारियों को फोन पर न्यूज चैनल का पत्रकार व कभी दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर, कभी अपनी पत्नी को बदायूं में इंस्पेक्टर होने की बात कह कर अनावश्यक कार्य कराने का दबाव बनाता था।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)