बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने दरगाह-ए-कादरी पर चादरपोशी की तथा मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी। सांसद ने अपने आवास पर हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भेंट की, जिसके बाद वे दिल्ली रवाना हो गये।
हजरत शाह ऐनुहक कादरी का 177वां तीन दिवसीय उर्स आयोजित किया गया, जिसमें हजारों जायरीनों ने भाग लिया। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने भी शनिवार की रात में दरगाह पर चादरपोशी की और उपस्थित तमाम जायरीनों के साथ मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी। रविवार को सांसद ने अपने आवास पर हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भेंट की, उनकी समस्याओं को सुनने के बाद निराकरण करने का प्रयास किया, साथ ही सभी से आह्वान किया कि वे चुनाव की तैयारियों में जुट जायें और नये वोट बनवाने पर विशेष ध्यान दें।
सांसद दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गये, इस मौके सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव उर्फ गुड्डू भईया, पूर्व विधायक मुस्लिम खां, सुरेश पाल सिंह चौहान, यामीन उस्मानी, हारून खान, नईम, स्वाले चौधरी, सोहेल सिद्दीकी, फरहत अली, अवधेश यादव, विपिन यादव, डीके यादव, पम्मी, नदीम खां, कैसर चौधरी, राशिद मियां, असलम चौधरी, शबाव चौधरी, अरजेब, साजिद अली, गुड्डू भाई, और परवेज सहित तमाम लोग साथ रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)