बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक व नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राजमंत्री महेश चंद्र गुप्ता का प्रतिनिधि बन कर कोई फोन करता है और लोगों को धमकाता है। प्रकरण संज्ञान में आते ही महेश चंद्र गुप्ता चौंक गये, उन्होंने कहा कि उनका क्षेत्र में कोई प्रतिनिधि नहीं है, वे आम जनता और कार्यकर्ताओं से सीधे बात करते हैं एवं जन सामान्य की स्वयं सेवा करते हैं।
बदायूं विधान सभा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से सूचनायें आ रही हैं कि कोई महेश चंद्र गुप्ता का प्रतिनिधि बन कर फोन करता है और लोगों को धमका कर उल्टे-सीधे कार्य करने का दबाव बनाता है। ताजा प्रकरण नगर पंचायत वजीरगंज का है, यहाँ के एक सभाषद ओमकार ने चेयरमैन की भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत की है, इस शिकायत को वापस लेने को कोई महेश चंद्र गुप्ता का प्रतिनिधि बन कर फोन कर रहा है और ओमकार को लगातार धमका रहा है। ओमकार पर चेयरमैन के पक्ष में शपथ पत्र देने का दबाव बना रहा है, जिससे सभाषद ओमकार दहशत में हैं।
सभाषद ओमकार ने प्रकरण से राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता को अवगत कराया तो, वे चौंक गये। उन्होंने गौतम संदेश से बात करते हुए कहा कि उनका क्षेत्र में कोई प्रतिनिधि नहीं है, वे और उनका बेटा विश्वजीत गुप्ता कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से सीधे संपर्क में रहते हैं और आम जनता की रात-दिन सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास सरकारी सचिव के साथ एक जितेन्द्र कुमार निजी पीए हैं, इनके अलावा कोई उनका प्रतिनिधि बन कर फोन करता है तो, वह फर्जी है, वे प्रकरण की जाँच करा कर ऐसा दुस्साहस करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करायेंगे, उन्होंने यह भी कहा कि कोई गाड़ी पर प्रतिनिधि लिख कर घूमता दिखे तो, पुलिस उसके विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई करे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)