बदायूं की अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में कार्यवाहक सचिव सचिन अग्रवाल जमकर मनमानी कर रहा है। रिश्वत न देने पर कैशियर पद पर कार्यरत स्वाति यादव को सेवाच्युत कर दिया। स्वाति के आग्रह पर वरिष्ठ अफसर ज्वाइन कराने का निर्देश देते हैं तो, रिश्वतखोर सचिन स्वाति को ज्वाइन करने में कोई न कोई बाधा उत्पन्न कर देता है।
बरेली मंडल में सहकारिता के संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक को भेजे पत्र में स्वाति यादव ने कहा है कि उसकी बदायूं स्थित अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में कैशियर के पद पर नियुक्ति हुई थी लेकिन, नोटिस दिए बिना ही कार्यवाहक सचिव सचिन अग्रवाल ने उसे सेवाच्युत कर दिया। आरोप है कि पीड़ित ने हटाने का कारण पूछा तो, उससे मौखिक रूप से आठ लाख रूपये की रिश्वत की मांग की गई, जो पीड़ित नहीं दे सकी, जिसके बाद रिश्वतखोर सचिन स्वाति को ज्वाइन नहीं करने दे रहा है।
पीड़ित की शिकायत पर जाँच के बाद संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक पुनः सेवा नियोजित करने का आदेश दे चुके हैं लेकिन, सचिन कोई न कोई बाधा उत्पन्न कर स्वाति को ज्वाइन नहीं करने दे रहा है। स्वाति ने लखनऊ स्थित तमाम शीर्ष अफसरों, विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर रिश्वतखोर सचिन अग्रवाल की शिकायत की है एवं बैंक में नियोजित कराने का आग्रह किया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)